Tally Prime Practice Exercise #M14
प्रश्न-14- लखनऊ के श्री मनीष कुमार एंड संस की 31.03.1997 की बेलेंस शीट इस प्रकार है –
तेल केन 1 = 16 लीटर
एजेंसी द्वारा माह की अंतिम दिनांक को सभी आयों व व्ययों की प्रविष्टि की जाती है।
रामलाल (लखनऊ) व श्यामलाल (लखनऊ) तथा गौतम (बाराबंकी) के ब्याज की एंट्री और वेतन व किराया की एंट्री
इस वर्ष की प्रविष्टियाँ निम्न हैं –
01 अप्रेल मक्का बेची 60 किलो 495/- रूपये।
03 अप्रेल अदत्त वेतन (Outstanding Salary) चुकाया यूनियन बैंक से।
05 अप्रेल यूनियन बैक से नकदी निकाले 2,000/- रूपये।
16 अप्रेल बाराबंकी से रामलाल ने भिजवाए 12,000/- रूपये।
23 अप्रेल सोहन (लखनऊ) को गेहूँ बेचे 2 क्विंटल 1,800/- रूपये।
27 अप्रेल योगी मशीनरी मार्ट से गेहूँ छानने की एक मशीन खरीदी 12,000/- रूपये की 10,000/- रूपये नकद दिये शेष राशि बाद में चुकाई जायेगी।
28 अप्रेल फर्नीचर बेचा 19,000/- रूपये का।
30 अप्रेल वेतन दिया 650/- रूपये।
30 अप्रेल रामलाल एवं श्यामलाल को 2% की दर से ब्याज के भिजवाए।
06 मई सरसों का तेल बेचा 20 लीटर 600/- रूपये।
18 मई गेहूँ का सारा स्टाॅक बेचा 9.25 रूपये प्रति किलो के भाव से।
22 मई लखनऊ के रामलाल से माल खरीदा गेहूँ 20 क्विं. 800/- रूपये प्रति क्विं., मक्का 8 क्विं. 790/- रूपये प्रति क्विं.।
28 मई योगी मशीनरी मार्ट काे पूर्ण भुगतान किया।
31 मई वेतन अगले माह देने को कहा।
01 जून घर के उपयोग हेतु गेहूँ भिजवाए 1 क्विं. एवं मक्का 1 क्विं. (मक्का प्रारंभिक स्टाॅक वाली)।
10 जून बाराबंकी के रामलाल को मक्का बेची 6 क्विं. 850/- रूपये प्रति क्विं.।
30 जून गौतम ने 18% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज की बकाया राशि का चैक दिया जो पंजाब बैक मे जमा कराया।
30 जून बैंक ने क्लियरिंग चार्जेस के काटे 80/- रूपये।
12 जुलाई इनकम टेक्स भरा 800/- रूपये।
18 जुलाई मूँगफली का तेल बेचा 3 केन 400/- रू प्रति केन।
20 जुलाई सोहन ने पूर्ण हिसाब मे दिये 1,790/- रूपये।
25 जुलाई पिछला एवं इस महीने का पूरा वेतन दिया तथा कर्मचारी को नौकरी से हटा दिया।
25 जुलाई से 30 सितंबर बीमारी के कारण दुकान बंद रही बीमारी मे खर्च हुए 1,200/- रूपये।
01 अक्टूबर रामलाल एवं श्यामलाल को ब्याज के बकाया रूपये भिजवाए।
25 अक्टू. भवन बेचा 2,80,000/- रूपये में जिसका चैक यूनियन बैक में जमा कराया। व्यापार को किराये के भवन मे शिफ्ट किया।
28 अक्टू. यूनियन बैक से रोकड़ निकाले 1,00,000/- रूपये।
31 अक्टू. रामलाल एवं श्यामलाल का ब्याज पर ली गई राशियों का ब्याज सहित हिसाब पूर्ण किया।
01 नवम्बर गौतम ने मूलधन के भिजवाये एवं ब्याज अगले माह भिजवाएगा।
30 नवम्बर गौतम ने ब्याज के भिजवाये।
15 जनवरी बैंक ने अपने ऋण की वसूली के लिए नोटिस भेजा।
20 जनवरी दुकान मे रखी सारी रोकड़ एवं यूनियन बैंक का चैक देकर ऋण खाते का भुगतान किया।
01 मार्च सोहन को तेल का सारा स्टाॅक 25/- रूपये लीटर में बेचा।
25 मार्च सोहन ने हिसाब चुकाया।
31 मार्च भवन किराये के एक महीने के छोडकर बाकी महीने के 600/- रूपये के हिसाब से चुकाए।
* अक्टूबर माह का किराया छः दिन का लिया गया है।
टैली erp9 व टैली प्राइम के विडिओ ट्यूटोरियल के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇
टैली के विडिओ ट्यूटोरियल (Tally – Video Tutorial)
हल (Solution for Tally Prime Practice Exercise #M14)
अन्य टैली प्राइम अभ्यास प्रश्न (Other Tally Prime Practice Question)