Tally Exam Questions #M16 (Partnership Firm Practice Question)
प्रश्न-16- 31 मार्च 2007 को सुनील एवं अनिल की बेलेंस शीट इस प्रकार है –
06.04.2007 सिलिगुडी चाय कं. से माल खरीदा चाय (खुली) 300 Kg @ 92.30 रूपये
07.04.2007 पंजाब बैंक से चैक बुक निकलवाई (चैक क्र. 795601 से 795700)
12.04.2007 नकद माल बेचा वागबकरी चाय 70 Kg @ 160/- रूपये
20.04.2007 सुनील ने घर के उपयोग हेतु रूपये निकाले 1200/- रूपये
20.04.2007 जगन्नाथ ने 12000/- भिजवाये।
22.04.2007 गोपाल नागदा का हिसाब चुकता किया।
22.04.2007 भगवानजी सिंधी को 2000/- भिजवाये।
23.04.2007 किसी ने गल्ले में से 2000/- चोरी कर लिये।
23.04.2007 चोरी की रिपोर्ट लिखवाई।
25.04.2007 महू का मुकेश दिवालिया हुआ और मात्र आधे ही प्राप्त हुए।
26.04.2007 कलकत्ता टी को उनकी रकम का स्टैट बैंक से ड्राफ्ट बनवाकर भेजा, ड्राफ्ट कमीशन 150/- रूपये
27.04.2007 पंजाब बैंक से 10,000/- निकलवाये।
27.04.2007 इन्दौर के सभी लेनदारों का स्टैट बैंक से हिसाब चुकता किया।
29.04.2007 जीप की मरम्मत के व्यय हुए 800/- रूपये
30.04.2007 महू टूर पर गये एवं वहाँ के देनदारों से बकाया रकम के चैक प्राप्त किये।
01.05.2007 वेतन दिया 2500/-
01.05.2007 हरीश किराना का चाय का ऑर्डर आया वागबकरी 30 Kg एवं खुली चाय 80 Kg
02.05.2007 हरीश किराना पर माल पहुँचाया भाव लगाये वागबकरी @ 155/- रूपये एवं खुली @ 130/- रूपये
05.05.2007 चोरी गये रूपये वापस प्राप्त हुए सम्बंधित कर्मचारी को नौकरी से निकाला।
06.05.2007 दुकान में रखी सारी रोकड़ स्टैट बैंक में जमा कराई।
07.5.2007 अनिल के इन्कम टेक्स (व्यक्तिगत) के जमा कराये पंजाब बैंक से 800/-
लाभ हानि दोनों साझेदारों में बराबर-बराबर बांटे जाते हैं।
टैली erp9 व टैली प्राइम के विडिओ ट्यूटोरियल के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇
टैली के विडिओ ट्यूटोरियल (Tally – Video Tutorial)
हल (Solution for Tally Exam Questions #M16)
अन्य टैली प्राइम अभ्यास प्रश्न के लिये क्लिक करें (Click for Other Tally Prime Practice Question)