Voucher Types for Q.No. 1
प्रश्न-1. महावीर ने 01.04.05 को 2,00,000 रू की नकद राशि से व्यापार आरम्भ किया
Q.1 – Mahaveer started business with cash Rs. 2,00,000.
इसकी एंट्री Receipt Voucher Type (F6) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में व्यापार में राशि आई है।
01.04.05 उसने गणेश से 30,000 रू का माल नकद खरीदा
01.04.05 He purchased goods of Rs. 30,000 for cash.
इसकी एंट्री Purchase Voucher Type (F9) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में माल का क्रय किया गया है।
01.04.05 सुरेश को 20,000 रू नकद दिये
01.04.05 Cash given to Suresh Rs. 20,000
इसकी एंट्री Payment Voucher Type (F5) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में भुगतान किया गया है।
03.04.05 उसने 4,000 रू का माल मोहन को बेचा
03.04.05 Goods sold to Mohan on credit Rs. 4,000
इसकी एंट्री Sales Voucher Type (F8) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में माल का विक्रय किया गया है।
08.04.05 600 रू. किराया दिया
08.04.05 Rent paid Rs. 600
इसकी एंट्री Payment Voucher Type (F5) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में भुगतान किया गया है।
12.04.05 रामचन्द्र से उधार माल खरीदा 5,000 रू.
12.04.05 Goods purchased on credit from Ramchandra Rs. 5,000
इसकी एंट्री Purchase Voucher Type (F9) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में माल का क्रय किया गया है।
15.04.05 भवन खरीदा 12,000 रू.
15.04.05 Building purchased Rs. 12,000
इसकी एंट्री Payment Voucher Type (F5) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में भुगतान किया गया है किन्तु इसकी एंट्री Purchase Voucher Type (F9) में नहीं की जायेगी क्योंकि इस transaction में माल का क्रय नहीं किया गया है, सिर्फ माल के क्रय की एंट्री ही Purchase Voucher Type (F9) में की जाती है।
19.04.05 बैंक से लोन लिया 10,000 रू.
19.04.05 Loan taken from Bank Rs. 10,000
इसकी एंट्री Receipt Voucher Type (F6) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में व्यापार में राशि आई है।
21.04.05 रामचन्द्र को 4,950 रू पूर्ण भुगतान में दिये
21.04.05 Full and final payment made to Ramchandra Rs. 4,950
इसकी एंट्री Payment Voucher Type (F5) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में भुगतान किया गया है।
25.04.05 घर खर्च हेतु 2,000 रू निकाले
25.04.05 Cash withdrawal for home expenses 2,000
इसकी एंट्री Payment Voucher Type (F5) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में भुगतान किया गया है।
26.04.05 घर के उपयोग हेतु माल निकाला 500 रू
26.04.05 Goods of Rs. 500 taken for personal use.
इसकी एंट्री Journal Voucher Type (F7) में की जायेगी।
30.04.05 वेतन दिया 1,200 रू
30.04.05 Salary paid Rs. 1,200
इसकी एंट्री Payment Voucher Type (F5) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में भुगतान किया गया है।
01.05.05 सुरेश से प्राप्त हुए 5,000 रू.
01.05.05 Cash received from Suresh Rs. 5,000
इसकी एंट्री Receipt Voucher Type (F6) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में व्यापार में राशि आई है।
02.05.05 सुरेश से ब्याज के प्राप्त हुए 200 रू.
02.05.05 Interest received from Suresh Rs. 2000
इसकी एंट्री Receipt Voucher Type (F6) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में व्यापार में राशि आई है।
05.05.05 शिवलाल को माल बेचा 1,500 रू.
05.05.05 Goods sold to Shivlal Rs. 1,500
इसकी एंट्री Sales Voucher Type (F8) में की जायेगी क्योंकि इस transaction में माल का विक्रय किया गया है।
👉 प्रश्न क्रमांक 1 को टैली में करने के बाद अपने उत्तर के मिलान के लिये यहाँ पर क्लिक करें 👈
👉 टैली के प्रेक्टिस प्रश्नों के लिये यहाँ पर क्लिक करें 👈