Tally Prime Practice Test #M11

Tally Prime Practice Test #M11

Learn Tally in Hindi - Tally Practice Questions

प्रश्न-11- सुरेशचंद्र एंड ब्रदर्स की 31.03.2000 को बेलेंस शीट निम्न थी –

Previous Year Balance Sheet - Hindi mein Tally Sikhen

एक टीन = 16 लीटर, एक कट्टा = 35 किलो, एक बोरी = 100 किलो

1 अप्रेल  गणेश को रूपये की वसूली के लिए नोटिस भेजा, कानूनी व्यय 160 रूपये चुकाए।

5 अप्रेल  राजस्‍थान बैंक ऋण की किश्त जमा कराई 2,000 रूपये ।

10 अप्रैल  गणेश ने मूल रकम एवं कानूनी व्यय के रूपये चुकाए।

20 अप्रैल  मोहन को 2 टीन एवं 5 लीटर तेल बेचा 28 रूपये प्रति लीटर के भाव से।

30 अप्रेल  शक्कर खरीदी 3 बोरी 14.50 रूपये प्रति किलो के भाव से।

1 मई  दाल बेची 2 कट्टे 20 किलो 35 रूपये प्रति किलो के भाव से।

1 मई  मोहन से उधार लिये 18,500 रूपये ।

1 मई  रामलाल को 18% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज सहित भुगतान किया।

15 मई  शक्कर नकद बेची 16 रूपये प्रति किलो के भाव से 3 बोरी और 12 किलो।

30 मई स्थाई संपत्तियों पर 10% ह्रास लगाया।

1 जनवरी  संपूर्ण रोकड़ से स्टेट बैंक में खाता खुलवाया।

टैली erp9 व टैली प्राइम के विडिओ ट्यूटोरियल के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇
टैली के विडिओ ट्यूटोरियल (Tally – Video Tutorial)
हल (Solution for Tally Prime Practice Test #M11)

अन्य टैली प्राइम अभ्यास प्रश्न (Other Tally Prime Practice Question)

Our Visitor

062136
Total Users : 62136
Total views : 210563