टैली अभ्यास प्रश्न #B5
प्रश्न-5- श्रीनाथ सेल्स कं. ने 01.04.05 को 2,00,000/- रूपये की नकद राशि व 60,000/- रूपये के फर्नीचर से व्यापार प्रारंभ किया।
2 अप्रेल मुकेश से नकद माल खरीदा 30,000/- रूपये।
3 अप्रेल पंजाब बैंक में खाता खुलवाया 50,000/- रूपये।
6 अप्रेल मोहन को 20,000/- रूपये चैक से दिये, चैक क्रमांक 943501
8 अप्रेल गणेश को माल बेचा 12,000/- रूपये।
9 अप्रेल रमेश को 2% व्यापारिक बट्टे पर माल बेचा 1,000 रूपये।
11 अप्रेल मोहन ने 3,000/- रूपये नकदी एवं 2,000/- रूपये का चैक दिया, चैक क्रमांक 523505
12 अप्रेल रमेश ने हिसाब चुकता किया।
14 अप्रेल मोहन का चैक अनादृत हुआ।
15 अप्रेल बैंक ने बैंक चार्जेस लगाये 40/- रूपये।
16 अप्रेल भगवान से उधार माल खरीदा 60,000/- रूपये।
17 अप्रेल सुरेश को 3% व्यापारिक बट्टे पर नकद माल बेचा 2,000 रूपये।
18 अप्रेल घर के खर्चों हेतु निकाले 3,000/- रूपये।
20 अप्रेल दुकान का किराया दिया चैक से 1,200/- रूपये चैक क्रमांक 943502
20 अप्रेल सुरेश को 3 दिन में भुगतान की शर्त पर 1% नकद बट्टे पर माल बेचा 1,000 रूपये।
21 अप्रेल रमेश को 2% नकद बट्टे पर नकद माल बेचा 2,000 रूपये।
21 अप्रेल गणपत को मजदूरी दी 200/- रूपये।
23 अप्रेल सुरेश ने हिसाब चुकता किया।
25 अप्रेल मोहन ने सम्पूर्ण रकम लौटाई।
30 अप्रेल महेश को वेतन दिया 1,500/- रूपये।
30 अप्रेल मोहन को माल बेचा 17,000/- रूपये।
30 अप्रेल भगवान को पंजाब बैंक के चैक क्रमांक 943503 से चुकाये 25,000/- रूपये।
(Closing Stock – 70,000/-)