टैली प्राइम व टैली erp9 के लिए टैली प्रेक्टिस टेस्ट (Tally Practice Test for Tally Prime & Tally erp9)
प्रश्न-6- 1 अप्रेल 1999 को गणेशीलाल के यहाँ शेष इस प्रकार हैं –
पूँजी (Capital) – Rs. 1,20,000/-, रोकड़ (Cash) – Rs. 25,000/-
सुरेश – Rs. 30,000/- नामे (Debit), महेश – Rs. 25,000/- जमा (Credit),
फर्नीचर (Furniture) – Rs. 12,000/- , भवन (Building) – Rs. 20,000/-
विनोद – Rs. 18,000/- नामे (Debit), प्रारम्भिक स्कंध (Opening Stock) – Rs. 40,000/-
इस वर्ष में उनके यहाँ सौदे इस प्रकार हुए।
2 अप्रेल रामलाल से माल खरीदा Rs. 15,000/-
4 अप्रेल आहरण (Drawing) किए Rs. 2,000/-
5 अप्रेल Rs. 250/- का माल घर के उपयोग हेतु निकाला
6 अप्रेल सुरेश से प्राप्त हुए Rs. 15,000/-
9 अप्रेल महेश को माल बेचा Rs. 20,000/-
12 अप्रेल महेश को पूर्ण भुगतान में दिये Rs. 4,500/-
12 अप्रेल फर्नीचर खरीदा Rs. 5,000/-
12 अप्रेल हरीश को नकद माल बेचा Rs. 2,000/-
14 अप्रेल ओम को वेतन (Salary) दिया Rs. 200/-
17 अप्रेल मजदूरी (Wages) दी Rs. 20/-
20 अप्रेल नकद माल खरीदा Rs. 6,000/-
20 अप्रेल सुरेश से ब्याज प्राप्त हुआ Rs. 40/-
Tally Practice Test for Tally Prime & Tally erp9 के इस प्रश्न का नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके मिलान कर लें। कोई भी संदेह या सुझाव होने पर कमेंट जरूर करें।
हल (Solution for Tally Practice Exercise)
अन्य टैली प्राइम अभ्यास प्रश्न (Other Tally Prime Practice Questions & Tally Practice Test)
हिन्दी में टैली सीखने के लिए टैली erp9 व टैली प्राइम के विडिओ ट्यूटोरियल के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
👇
टैली के विडिओ ट्यूटोरियल (Video Tutorial – Learn Tally in Hindi)