टैली हेतु अभ्यास प्रश्न (Practice Questions for Tally)
प्रश्न-8. श्यामलाल एंड कं. आगरावालों की पुस्तकों में 1 अप्रेल 2000 को निम्न शेष (Balances) थे –
पूंजी खाता (Capital A/c) – 3,50,000, रोकड़ (Cash) – 14,700, फर्नीचर (Furniture) – 6,000,
भवन (Building) – 80,000, रामलाल – 12,000 (जमा – credit), सुरेश 25,300 (नामे – debit),
यूको बैंक 14,200, पंजाब बैंक में FD – 30,000 रू, देय बिल (Bills Payable) – 18,000, गोपाल 1,28,000 (जमा – credit),
ऋण (FD पर) – 20,000, टेलीफोन डिपोजिट – 2,000, गणेश से ऋण 1,00,000 रू
प्रारम्भिक स्टॉक (Opening Stock) :
टेलीफोन – 60 @ 800, टी.वी. – 20 (बी.पी.एल.) @ 12,000, टी.वी.- 10 (ओनीडा) @ 16,000,
वायर (सादा) 2000 फीट – 1,800 रू, वायर (एन्टीना) 5000 फीट- 6,000 रू
इस वर्ष की प्रविष्टियाँ इस प्रकार हैं –
1 अप्रेल 3 टी.वी (बी.पी.एल.) बेचे @ 12,500, 2 फोन बेचे 900 रू एवं 950 रू के
2 अप्रेल रामलाल को चुकाए
5 अप्रैल टेलीफोन खरीदे 10 @ 720 रू चैक द्वारा भुगतान किया
6 अप्रेल सुरेश से 25,000 का चैक प्राप्त हुआ जो बैंक में जमा कराया
8 अप्रेल 1 फोन गिरकर टूटा, स्क्रेप के प्राप्त 180 रू
10 अप्रेल एंटिना वायर बेचा 1,000 फिट 1,600 रू का
10 अप्रेल सादा वायर -700 फिट 710 रू का एवं ऐंटिना वायर – 300 फिट 400 रू का बेचा
11 अप्रेल गोपाल को एक टी.वी. नकद बेचा (ओनीडा) 17,000 रू
15 अप्रेल ग्राहकों के चाय नाश्ते पर खर्च 60 रू
16 अप्रेल सादा वायर खरीदा 4,000 फिट @ 0.80 ।
20 अप्रेल मनोहर से वाशिंग मशीनें उधार खरीदी 20 @ 6,000, नकद भाड़ा दिया 300 रू, मजदूरी दी 120 रू
21 अप्रेल टेलीफोन बेचे नकद 4 @ 830 रू के भाव से
25 अप्रेल जैन इलेक्ट्रोनिक्स से नकद टेलीफोन खरीदे 20 @ 700 रू के भाव से
26 अप्रैल टेलीफोन खरीदे 10 @ 720 के भाव से, बैंक से भुगतान किया।